सहारनपुर। प्रदेश व्यापी आंदोलन को मजबूत बनाने के लिए दिल्ली रोड स्थित ओएसिस सभागार में राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। समीक्षा बैठक में पश्चिमांचल शाखा के अध्यक्ष एसएम वंसल, सचिव बीपी गुप्ता के अलावा सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व शामली के विद्युत पदाधिकारी मौजूद रहे। अध्यक्षता बीबी गुप्ता व संचालन एके शर्मा ने किया। बैठक में केंद्रीय उप महासचिव इंजीनियर राजेश कुमार पांडेय ने कहा कि जाएज मांगों को लेकर संगठन का पांच अगस्त से पूरे प्रदेश में आंदोलन चल रहा है। यदि उनकी मांगों को नहीं माना गया तो यह आंदोलन पूरे प्रदेश में एक विकराल रूप धारण कर लेगा। आंदोलन के पहले चरण में सभी अवर अभियंता एवं प्रोन्नत अभियंता नियमानुसार कार्य बेनियम कार्य पद्धति का विरोध करते हुए सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक बाजू पर काली पट्टी बांधकर कार्य कर रहे हैं। शाम पांच बजे के बाद कोई भी अवर अभियंता एवं प्रोन्नत अभियंता विभागीय कार्य नहीं करेगा। शाम पांच बजे के बाद अगर कोई भी लाइन में फाल्ट आता है तो वह सुबह 9 बजे के बाद ही अटेण्ड किया जाएगा।