सहारनपुर। अनिधकृत तरीके से स्कूल में चल रहें वाहनों के विरुद्ध चलाये जा रहें अभियान के तहत एआरटीओ प्रवर्तन आर.पी. मिश्रा व एआरटीओ सतीश कुमार द्वारा टीम के साथ सरसावा, अम्बाला रोड़, चिलकाना रोड़ व बेहट में अनिधकृत रूप से स्कूलों के चल रहें वाहनों पर कार्रवाई की। इस दौरान क्षमता से अधिक बच्चों को स्कूली वाहनों में बैठा कर स्कूल ले जाने वाले, ओवरलोड, सहित बिना परमिट, टैक्स, इंशोरेंस, फ़िटनेश पूरे ना होने पर 34 वाहनों पर कार्यवाही की गयी। एआरटीओ प्रवर्तन ने बताया कि बिना कागजात व क्षमता से अधिक बच्चों को ले जाने वाले वाहनों की चेकिंग की गई, जिसमें 8 स्कूल बस, 5 मैजिक, 3 वैन इसके अतिरिक्त अन्य 6 ओवरलोड ट्रक व ट्रेक्टर ट्राली व 5 ऑटो, टैम्पू सीज़ किये अन्य 7 वाहनों का चालान किया गया, टोटल 34 वाहनों पर कार्यवाही की गई जिनमें से 27 वाहनों को सीज किया गया है, उक्त वाहनों से विभाग द्वारा साढे़ तीन लाख रूपये का जुर्माना वसूल किया जाएगा।