सिटीवेब अरविंद सिसौदिया।
नानौता। नगर पंचायत द्वारा लगातार दूसरे दिन कस्बे के देवबंद मार्ग से अतिक्रमण हटाया गया। मजिस्ट्रेट भोपाल सैनी के नेतृत्व में नगर पंचायत ईओ बृजेंद्र कुमार चैधरी एवं पुलिस टीम ने अतिक्रमण हटवाया। व्यापारियों को टीन शेड हटाने के नोटिस भी जारी करते हुए 3 दिन का दिया गया अल्टीमेटम। उधर, कस्बे के गंगोह मार्ग पर व्यापारियों का कहना है कि सड़क के मध्य से नाले की दूरी दोनों और सामान नहीं है। जबकि नगर पंचायत द्वारा नाले से नाले तक का ही अतिक्रमण हर बार की तरह हटाया जा रहा है। जिसके चलते केवल एक ओर के व्यापारियों को ही लगातार नुकसान उठाना पड़ता है। उन्होंने शासन प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि सड़क के मध्य से दोनों ओर समान दूरी पर अतिक्रमण हटाया जाना चाहिए।