बीएम कश्यप।
सहारनपुर। सोमवार को आईआईबीए के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक पांच सूत्रीय ज्ञापन एडिशनल कमिश्नर ग्रेड प्रथम को सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग की है। ज्ञापन के माध्यम से उद्यमियों ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए नई योजनाओं की घोषणा की जा रही है, वहीं दूसरी ओर जीएसटी की विसंगतियां के कारण अनेक लघु उद्योग बंदी की कगार पर पहुंच गये हैं। यदि इस ओर सरकार द्वारा ध्यान नहीं दिया गया तो लघु उद्योग बिल्कुल बर्बाद हो जाएंगे। उद्यमियों ने कहा कि जीएसटी लगने के बाद सी फार्म की अनिवार्यता को समाप्त किया जाये। जॉबवर्क को 18 प्रतिशता जीएसटी के दायरे से बाहर पांच प्रतिशत तथा डेढ़ करोड से दस करोड़ तक की बिक्री वाले उद्यमियों को कुल चुकाये गये जीएसटी में 25 प्रतिशत रिफण्ड किये जाने की मांग उठाये। इसके अलावा अन्य समस्याएं भी सामने रखी। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश अध्यक्ष संजीव शर्मा सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।