सिटीवेब/जितेंद्र मेहरा।
सहारनपुर। हकीकत नगर स्थित मैदान पर मंगलवार को कर्मचारी संयुक्त परिषद व उत्तर प्रदेश शिक्षक संघ द्वारा अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया। कर्मचारियों व शिक्षकों ने कहा कि आज कर्मचारी व शिक्षक बहुत परेशान है। हमारी लम्बित मांगो पर आज तक कोई सुनवाई नही हुई है जिसको लेकर धरने पर बैठे है और अगर हमारी मांगे पूरी नही होती है तो आगे पड़े आंदोलन की तैयारी होगी। इस दौरान धरने में भारी संख्या में शिक्षक कर्मचारी मौजूद रहे।