सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। दिल्ली रोड पर बामियान बुद्ध विहार स्थित अम्बेडकरपुरम में बुद्धिष्ट कान्फ्रैंस का आयोजन किया गया। कान्फ्रैंस में मुख्य अतिथि भिक्खु बिमल धम्मा व भिक्खु विमला नंद ने बुद्धिष्ट माॅनिस्टरी बनाने पर विचार अपने विचार रखे। अतिथियों ने कहा कि सहारनपुर मंडल में बुद्धिष्ट संस्कृति संस्थान निर्माण केंद्र की स्थापना होने के बाद समाज के लोगों का विकास होगा। केंद्र की स्थापना समाज के उत्थान के लिए मील का पत्थर साबित होगी। इस दौरान भन्ते विनयदीप, निब्बान, संतलाल पाटिल, सुशील बौद्ध, बलसिंह, नीलकमल, सुमित गौतम, अरविंद गौतम, तेजपाल बौद्ध, चंदकिरण, गौतम, शिवकुमार, रघुवीर सिंह बौद्ध, हर्षवर्धन, मुकेश, मनवीर सिंह, राजेंद्र बौद्ध, नरदेव सिंह, जगदीश सिंह आदि मौजूद रहे।