सहारनपुर। जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कक्ष में मतदान दिवस की तैयारियों के संबंध में आवश्यक बैठक अधिकारियों के साथ आहूत की गई। इस मौके पर जिलाधिकारी ने ईवीएम व वीवीपैट की तैयारी, रैण्डमाईजेशन की तैयारी, वाहन व्यवस्था, वीडियोग्राफी की व्यवस्था, बसों की व्यवस्था, पोलिंग पार्टी रवाना होने की तैयारी स्वीप योजना आदि का गहराई से समीक्षा की।
उन्होंने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 में लगे सभी अधिकारियों को अपने-अपने पटल से संबंधित कार्यों को आयोग के निर्देशानुसार समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 में चुनाव के दौरान नामांकन और मतदान से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नम्बर 1950 पर कॉल करें। उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति को एक से अधिक मतदाता सूची में पंजीकृत नहीं किया जा सकता, नई निवास की मतदाता सूची पर पंजीकरण के समय पुराने निवास के मतदाता सूची से अपना नाम हटवाएं।
उन्होंने बताया कि पैसा शराब या अन्य प्रलोभन का वितरण एक अपराध है। देने और लेने वालों को जुमार्ना या सजा हो सकती है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित करेंगे कि मतदाताओं को मतदान के दिन अपना मत डालनें मे कोई व्यवधान न आये। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन एस.बी.सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनोद कुमार, नगर आयुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह, नगर मजिस्ट्रेट पंकज कुमार वर्मा, जिला दिव्यांगजन अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी मनीष कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार शर्मा, सहायक निदेशक सूचना सुधीर कुमार आदि मौजूद रहे।