सहारनपुर। ऐवरग्रीन एकेडमी जूनियर हाईस्कूल में सर सैयद अहमद खां की जयंती पर गोष्ठी व क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
पीरजी स्ट्रीट स्थित स्कूल प्रांगण में परचम संस्था द्वारा गोष्ठी व क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि मजहर खां ने कहा कि सर सैयद खां 19वीं शताब्दी के सुधारवादी आंदोलनों का एक हिस्सा थे। सर सैयद खां ने मुस्लिम समाज में फैली बुराईयों का अंत किया। उन्हें इस अंधकार से दूर किया। आसिफ रामसी ने कहा कि सर सैयद खां ने मुसलमानों में जागृति व आधुनिक शिक्षा की अलख जगायी। अरशद ने कहा कि यूरोप से लौटने पर सर सैयद खां ने मुस्लिमों के अंदर शैक्षणिक, आर्थिक व सामाजिक सुधार के लिए सांइटिफिक सोसायटी का गठन किया। प्रधानाचार्य शान इलाही शमसी ने कहा कि सर सैयद खां ने जीवन भर मुस्लिमों के हित के लिए कार्य किया। कार्यक्रम संयोजिका डा. कुदसिया अंजुम ने कहा कि जो काम राजा राम मोहन राय ने हिन्दू समा जके लिए किया, वही काम सर सैयद खां ने मुस्लिम समाज के लिए किया। उन्होंने लडकियों की तालीम की पुरजोर वकालत की। हर बच्चे को पढ़ाने का बीड़ा उठाना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर बच्चों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सीमा रानी, सना, राजिया, गुलनाज, सुलताना, फरजाना शेख, नेहा, गुलशन आदि मौजूद रहे।