सहारनपुर। ऐल्डर कमेटी की देखरेख में टैक्स बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव 2019-20 सम्पन हुआ। इस दौरान अध्यक्ष पद पर आलोक अरोड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अमित कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष के पद पर मौ0 उल्ला, दीपक गर्ग महासचिव के पद पर सजीव गर्ग, सचिव के पद पर अभय जैन, तुषार जैन, राजकुमार, कोषाध्यक्ष के पद पर पवन कुमार निविरोध चुने गये। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकरियों का माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम मे ऐल्डर कमेटी के चेयरमैन सुरेश चावला एडवोकेट एवं सदस्य सुधीर जैन, महेश चावला, एचसी मक्कड़ द्वारा नव निर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर एचसी ग्रोवर, एके मित्तल, एसपी गर्ग, विशाल मित्तल, स्वराज गर्ग, संजीव शर्मा, मुकेश दीवान, मनोज शर्मा आदि मौजूद रहे।