-बिजलीघर जेई बोले बिजली चोरों के खिलाफ होगी रिपोर्ट दर्ज
सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता। नगर में बिजली चोरी करने वालो के खिलाफ अभियान चलाकर विद्युत विभाग ने करीब 11घरों में चोरी करते हुए पकडा है। विद्युत चैकिंग के दौरान चोरी करने वालों में हडकंप की स्थिती बनी रही। विद्युत अवर अभियंता का कहना है कि बिजली चोरी करने वालो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।
मंगलवार को दिन निकलते ही विद्युत विभाग के एक्सईएन राजेन्द्र कुमार गुप्ता, एसडीओ सुधीर कुमार, बिजलीघर जेई जितेन्द्र चैहान, लाइनमैन नवाब अली, शमशाद खान, अमर अब्बास, रजत राणा द्वारा नगर में चैकिंग अभियान चलाया गया। विद्युत चैकिंग अभियान के दौरान 13 घरों में विद्युत चैकिंग अभियान चलाया गया। जेई जितेन्द्र चैहान ने बताया कि 11 घरों में चोरी से बिजली चलती पाई गई। जबकि दो घरों में सहीं पाया गया। उन्होनें बताया कि सभी बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। उन्होनंे कहा कि बिजली चोरी करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।