सिटीवेब/जितेंद्र मेहरा।
सहारनपुर। हकीकत नगर स्थित मुख्य कार्यालय पर एमएलसी चुनाव प्रभारी चै नीरपाल सिंह ने महानगर की वोटरलिस्ट का वितरण किया। उन्होंने कार्यकर्ताओ को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक गली मोहल्ले में जहां भी स्नातक वोटर हंै, उनसे सम्पर्क करें। महिला मोर्चा की प्रभारी आरती शर्मा ने कहा कि यह चुनाव सबकी प्रतिष्ठा का चुनाव है।चुनाव में समय कम बचा है। अप्रैल माह में चुनाव हो जाएंगे।इसलिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता है। इस दौरान कवलजीत सिंह,चै सुरेश पाल, नितिन कुमार, सपन कुमार, राहुल सिंह,जुबैर अहमद, सुनील कुमार, सीमा,रेहाना, संगीता, नेहा,रूबी आदि उपस्थित रहे।