एसएल कश्यप।
सहारनपुर। थाना कुतुबशेर क्षेत्र में कपड़ा मिल के निकट हुए सड़क हादसे में एक वृद्ध की जान चली गई। थाना कुतुबशेर क्षेत्र के गांव मानकमऊ का निवासी 50 वर्षीय रामपाल बुधवार की देर रात कपड़ा मिल के निकट से जा रहा था। जैसे ही वह रविदास मंदिर के पास पहुंचा तभी एक वाहन ने उसे चपेट में ले लिया। गंभीर रूप से घायल हुए रामपाल को पुलिस ने देर रात जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया। जहां गुरुवार की सुबह रामपाल ने दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना पाकर परिजन भी जिला स्थान पहुंच गए थे। जो रामपाल की मौत होने के बाद कोई कार्रवाई न करने की बात कहकर पुलिस से शव सुपुर्दगी में लेकर चले गए और अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं, जनपद मुजफ्फरनगर के थाना ककरौली के खाईखेड़ा का निवासी विकास पुत्र पिरमू व इसी थाना क्षेत्र के जटवाला का रंजीत पुत्र सुलेन्द्र अपने साथी खाईखेड़ा निवासी आबिद पुत्र जमील भी सड़क हादसे का शिकार हो गये।