एसएल कश्यप।
सहारनपुर। थाना जनकपुरी के मोहल्ला खान आलमपुरा निवासी 55 वर्षीय रमेश पुत्र चरन को जख्मी हालत में शुक्रवार की देर शाम उपचार को जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया। उसे जिला अस्पताल लाने वाले पुलिसकर्मी ने अपने आपको दीवान बताया। मगर यह जानकारी नहीं दी गई कि रमेश को कहां से चोटिल हालत में अस्पताल लाया गया। केवल यह बताया गया कि अपने आप चोट लगने से यह घायल हुआ है। कुछ देर बाद रमेश ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। परिजन बिना कार्रवाई शव को अस्पताल से ले गए। अस्पताल स्टाफ ने इसकी सूचना थाना जनकपुरी पुलिस को भी भिजवा दी थी। इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अस्पताल से सूचना मिली थी।