सिटीवेब/सचिन
सहारनपुर। हकीकतनगर स्थित धरना स्थल पर भारतीय नागरिकों को समानता के आधार पर सरकार द्वारा बिना किसी भेदभाव के सामाजिक सुरक्षा कानून लागू कराने की मांग को लेकर आज मुक्ति आंदोलन की सफलता हेतु छात्रों और अभिभावकों से भारी संख्या में आंदोलन में शामिल होने की अपील की गई ताकि एकजुट होकर समान शिक्षा कानून लागू कराया जा सके । संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कटारिया ने संगठन द्वारा संचालित शिक्षा मुक्ति आंदोलन के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य देश में पूर्ण समान शिक्षा लागू करना है ।