-ग्राम प्रधानपति सोनू राणा ने रिबन काटकर किया शुभारंभ
सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता।सहारनपुर जिले में आर्थिक गणना का सर्वे शुरू कराया गया। जिसमें नानौता ब्लाक के गाँव खुडाना में ग्राम प्रधान पति सोनू राणा द्वारा रिबन काटकर सर्वे का शुभारंभ किया गया। केंद्र सरकार द्वारा सातवीं आर्थिक गणना का कार्य इस बार पेपर लैस कराया जाएगा। पूरी प्रक्रिया को आनलाइन किया जाएगा। इसके लिए गणना कार्य में लगने वाले प्रगणकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में आर्थिक गणना को गंभीरता और निष्पक्षता से करने का निर्देशित किया गया।
रेहड़ी-पटरी की भी गणना -
आर्थिक गणना के तहत रेहड़ी, पटरी पर होने वाले छोटे-मोटे कारोबार समेत देश की भौगोलिक सीमा में स्थित सभी व्यावसायिक इकाइयोंध्प्रतिष्ठानों की गिनती की जाती है. इससे कारोबारी प्रतिष्ठान की आर्थिक गतिविधियों, मालिकाना हक, इसमें लगे लोगों आदि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिलती है। कृषि क्षेत्र के अलावा आर्थिक गणना में घरों में चल रहे छोटे उद्यम, वस्तुओं और सेवाओं के उत्पादन या वितरण कार्य में लगी इकाइयों समेत सभी प्रतिष्ठानों को शामिल किया जाएगा। इस अवसर पर पुष्पेंदर, अनीता, गौरव, सपना, डॉ प्रदीप, डॉ नेत्रपाल, पंकज, अरुण आदि उपस्थित रहें।