सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। ई-रिक्शा यूनियन व जिला प्रशासन के सहयोग से 10 रूटों के लिए ई-रिक्शो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मंगलवार को रेलवे स्टेशन परिसर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय ई रिक्शा यूनियर द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री चांद सागर कुरैशी ने किया। एसपी सिटी विनित भटनागर, सिटी मजिस्ट्रेट, आरटीओ, एआरटीओ व यातायात प्रभारी व रेलवे अधीक्षक ने मिलकर सहारनपुर रेलवे स्टेशन से 10 रूटों के रिक्शों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर एसपी सिटी विनित भटनागर ने बताया कि अब शहर में कोई भी ई-रिक्शा बिना रूट नम्बर के नहीं चलेगी। न ही प्रतिबंधित हाइवे अम्बाला रोड, देहरादून चैक व दिल्ली रोड हाइवे पर नहीं चलायी जाएंगी। इस अवसर पर गालिब शाह, गुलबहार गुर्जर, रहमान प्रधान, अनवार हुसैन, सिकन्दर आदि मौजूद रहे।