एसएल कश्यप
सहारनपुर। व्यापारी के गल्ले से चोरी कर भाग रहे युवक को व्यापारियों ने पकड़कर धुनकर पुलिस को सौंप दिया। नकुड़ के टाबर रोड पर नीरज सिंघल की गेहू की आड़त है। दोपहर के समय नीरज के नोकर खाना खाने चले गए तो वह अकेला रह गया। जैसे ही वह बाथरूम से लौटा तो देखा कि गल्ले में दो युवक चोरी कर रहे है। जैसे ही वह पकडऩे भागा तो वो युवक भागने लगे। उसने शोर मचाकर साथियो की मदद से एक युवक को पकड़ लिया और जमकर धुनाई की। जिसके पास से चोरी के 7 हजार रुपये भी बरामद हो गये। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने युवक को अपनी हिरासत में ले लिया। पकड़े गए चोर ने अपना नाम सुफियान निवासी माजरी थाना रामपुर मनिहारन बताया। वही भागे गए अपने साथी का नाम भी इसरार निवासी माजरी बताया है। वही कोतवाल सुशील सैनी ने बताया कि मामला दर्ज कर पकडे युवक को जेल भेजा जा रहा है।