एसएल कश्यप।
सहारनपुर। थाना मिर्जापुर क्षेत्र की हथिनीकुंड बैराज चैकी पर चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा एक युवक को पीटे जाने का मामला सामने आया है। कस्बा मिर्जापुर क्षेत्र के निवासी युवक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें वह अपने शरीर पर चोटों के निशान दिखाते हुए बता रहा है कि उसे चैकी हथिनी कुंड बैराज पर चेकिंग के दौरान रोके जाने के बाद वहां तैनात तीन पुलिसकर्मियों ने दुर्व्यवहार करते हुए उससे मारपीट की है और उसने इस संबंध में एसएसपी सहारनपुर को भी एक शिकायती पत्र भेजा है। जिसमें आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। उधर, एसएसपी दिनेश कुमार पी का कहना है कि युवक को पीटे जाने के संबंध में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें चोटों को दिखाते हुए युवक को हथनीकुंड चैकी पर पुलिसकर्मियों द्वारा पीटे जाने की बात कही गई है। इसका संज्ञान लेते हुए उन्होंने सीओ बेहट को मौके पर जाकर और पीड़ित के बयान ले जांच के आदेश दिए हैं।