-विरोध करने पर किसान को गालियां व धमकी दे डाली
सिटीवेब अरविंद सिसौदिया।
नानौता। किसान ने दबंग युवक पर खेत में लगे प्रतिबंधित आम व जमोया के पेड काट डालने का आरोप लगाते है। पीडित किसान ने थाने पर तहरीर देकर कारवाई की मांग की है।
थाना क्षेत्र के गांव पठानपुरा निवासी अशोक पुत्र रतिराम ने बताया कि उसके खेत में खडे हरे आम के चार पेड व जमोए का एक पेड गांव के ही एक दंबग व्यक्ति द्वारा काट लिया गया। जब उसके द्वारा इस मामले की शिकायत दंबग द्वारा की गई तो उसने उल्टा गालिय व धमकी देनी शुरू कर दी। पीडित किसान ने इस मामले में थाना पुलिस से कारवाई की मांग की है। उधर थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।