सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता। परचून की दुकान पर सामान लेने जा रहे अपाहिज युवक के साथ गांव के ही एक शराबी व्यक्ति द्वारा गाली गलौच कर मारपीट कर घायल कर दिया गया। पीडित के चाचा ने थाने पर तहरीर देकर कारवाई की मांग की है।
थाना क्षेत्र के गांव खुडाना निवासी राजसिंह पुत्र चाहिला ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि करीब 8 बजे उसका अपाहिज भतीजा पिंटू गांव की दुकान पर परचून का सामान लेने जा रहा था। कि इसी दौरान गांव के ही एक व्यक्ति शराब के नशे में गाली-गलौच करने लगा। मना करने पर इसने मेरे भतीजे के सिर में लाठी से वार कर घायल कर दिया। जिसका सीएचसी पर उपचार हेतू ले जाया गया। पीडित पक्ष ने आरोपी के खिलाफ कारवाई की मांग की है। तो वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ कारवाई की जाएगी।