सिटीवेब/सुरेंद्र अरोड़ा।
सहारनपुर। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय के दिशा निर्देशन में नशीली दवाओं के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत औषधि निरीक्षक की टीम ने पुलिस बल के साथ चिलकाना बस स्टैण्ड पर स्थित एएमएस मेडिसिन एजेंसी पर छापा मारकर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में नारकोटिक्स ड्रग्स टर्मडोल के 400 कैप्सूल बरामद किये। इनकी कीमत 50 हजार रूपये है। औषधि विभाग को दुकानदार द्वारा इनकी खरीद एवं बिक्री का कोई भी रिकाॅर्ड मौके पर नहीं दिया गया। इस दौरान टीम ने नौ प्रकार की संदिग्ध औषधियो के नमूने जांच को ले लिये कब्जे में लेकर थाना देहात कोतवाली में आरोपी अजमल पुत्र मुखतार अहमद के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया।