एसएल कश्यप।
सहारनपुर। जनपद पुलिस ने अलग-अलग अभियान में चरस व डोडा पोस्त सहित दो को गिरफ्तार किया। वहीं, अवैध असलाह धारक और शराब तस्कर भी धरे गए। एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि थाना नागल पुलिस द्वारा गांव बडुली से वहीं के दाना सिंह पुत्र जीत सिंह को 22 पव्वे अवैध देशी शराब उत्तराखण्ड मार्का सहित गिरफ्तार किया। थाना गागलहेड़ी पुलिस द्वारा कुम्हार हेड़ा से शमीम पुत्र नफीस निवासी मोहल्ला शहीद चैक खालापार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर व आबाद पुत्र खिल्लु निवासी मोहल्ला कस्यावान थाना ज्वालापुर, जिला हरिद्वार को 1-1 नाजायज चाकू सहित गिरफ्तार किया। थाना मंडी पुलिस द्वारा शिवेंद्र विहार कॉलोनी निकट सरदार कॉलोनी से अनिल गोयल पुत्र धर्म प्रकाश निवासी शिवेंद्र विहार कॉलोनी थाना मंडी को 84 ग्राम चरस सहित तथा थाना नागल पुलिस द्वारा ग्राम भरतपुर गेट के पास से रईस पुत्र बशीर निवासी खटोली थाना नागल को 2 किलो 200 ग्राम डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार किया।