एसएल कश्यप।
सहारनपुर। जिला प्रशासन ने गंगोह विधान सभा उपचुनाव के मद्देनजर अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरु कर दिया है। इसी के तहत वरिष्ठ पत्रकार व साहित्यकार डॉ. वीरेंद्र आजम तथा वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चैहान को चुनाव के दौरान पेड न्यूज मापदंड के लिए मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनीटरिंग कमेटी का सदस्य मनोनीत किया गया है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने उपचुनाव के लिए पेड न्यूज मॉनीटरिंग कमेटी ( एमसीएमसी ) का गठन किया है। अपर जिलाधिकारी सुश्री शैरी कमेटी की प्रभारी बनाई गई है। कमेटी में रिटर्निंग आफिसर व सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के अलावा सहायक निदेशक सूचना सुधीर कुमार तथा वरिष्ठ पत्रकार डॉ. वीरेन्द्र आजम व सुरेंद्र चैहान को सदस्य नामित किया गया है। यह कमेटी गंगोह विधानसभा उपचुनाव के दौरान इलेक्ट्रिॉनिक मीडिया व प्रिंट मीडिया द्वारा प्रकाशित समाचारों तथा राजनैतिक दलों के उम्मीदवारों और उनके समर्थकों द्वारा जारी विज्ञापनों की निगरानी कर देखेगी कि कहीं आयोग द्वारा जारी आचार संहिता का उल्लंघन तो नहीं किया जा रहा है। डा. आजम व चैहान पिछले लोकसभा, विधान सभा तथा स्थानीय निकाय चुनाव में भी कमेटी के सदस्य रह चुके हैं।