सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। सामाजिक संस्था नव जीवन केंद्र की ओर से गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान डा. संजीव मिगलानी सहित कई लोगों को सम्मानित किया गया।
नवजीवन सेवा केंद्र द्वारा नुमाईश कैंप छोटा चैक पर गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डा. संजीव मिगलानी, प्रमुख जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा, रविंद्र सरकार, एडवोकेट राजीव तोमर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित व ध्वजारोहण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान विजय विद्या मंदिर स्कूल, सीके पब्लिक स्कूल, नव जीवन सेवा केंद्र द्वारा संचालित बाल शिक्षा केंद्र के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी हुआ। कार्यक्रम आयोजक अनिल रसवंत द्वारा डा. संजीव मिगलानी सहित सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला प्रोबेशन अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह ने सरकार द्वारा जारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। जयवीर राणा ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने समाज को धर्म व जाति से ऊपर उठकर कार्य करने का आह्वान किया। इस अवसर पर बलवीर चंद सेठी, बोली सुखीजा, अनिल अरोड़ा, अशोक सचदेवा, मोनू , राकेश राणा, पारस सेठी, लक्की चावला, विजय जलहोत्रा, मनेाज भटेजा, नरेन्द्र छाबड़ा, सन्नी गुम्बर, संजीव कोचर, राकेश पहुजा आदि मौजूद रहे।