सहारनपुर। जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि जनपद में डा. भीमराव अम्बेडकर जयंती 14 अपै्रल को मनाई जायेगी। उन्होने सभी उपजिलाधिकारियों को अपनी-अपनी तहसीलों मे 14 अपै्रल को डा. भीमराव अम्बेडकर जयंती मनाये जाने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होने सभी उपजिलाधिकारियों को 14 अपै्रल को अपनी-अपनी तहसीलों में कार्यक्रम कराये जाने हेतु प्रभारी भी नामित किया है। उन्होने निर्देशित किया है कि डा. भीमराव अम्बेडकर जयंती गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी मनाई जायेगी। उन्होने बताया कि जनपद मुख्यालय के अलावा तहसीलों व ब्लाकों में भी कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होने कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु मुख्य विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी भी नामित किया है।