जितेंद्र मेहरा।
सहारनपुर। प्राकृतिक प्रोडक्ट्स के उत्पादन के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री टीएस रावत ने नेशनल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा. असलम खां को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के एक होटल सभागार में किया गया था। इस दौरान मुख्यमं़त्री ने एनएमसी फार्मा के शानदार और केवल प्राकृतिक प्रोडक्ट्स जैसे करिश्मा हेयर आयल 786, करिश्मा पैन निल आयल 786, करिश्मा मड सोप 786 ,शुगर गो 786 आदि का अवलोकन किया। कार्यक्रम में स्वास्थय पर चर्चा की गई। डॉ असलम खां ने मुख्यमंत्री से एन आई ओ एस द्वारा संचालित कोर्स जैसे सीएटी, सीसीएच, बीएसएस के डीएएमएस, डीयूएमएस, डीएनवाईएस आदि के रजिस्ट्रेशन शुरू किए जाने सम्बंधित विचार रखे। जिस पर पर मुख्यमंत्री ने विचार करने का विश्वास दिलाया। कार्यक्रम में उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश के चिकित्सक मौजूद रहे।