सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। अपनी समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ द्वारा एक ज्ञापन डीएम आलोक कुमार को सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की। जिलाधिकारी को सौपे ज्ञापन में संघ के प्रदेश अध्यक्ष डा. अशोक मलिक ने कहा कि एक साप्ताहिक समाचार पत्र के सम्पादक पर दुव्र्यवहार करने का आरोप लगाया। मलिक ने सम्पादक पर रंगदारी कर अवैधानिक तरीके से उगाही करने का भी आरोप लगाया है। डीएम आलोक कुमार से आरोपी के विरूद्ध गुंडा एक्ट एवं रासुका के तहत कार्रवाई की मांग की।