एसएल कश्यप।
सहारनपुर। नगर कोतवाली पुलिस ने नशे के दो बड़े सौदागरों को गिरफ्तार किया। नगर कोतवाल विरेश पाल गिरि ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नूर बस्ती निवासी आरोपी वसीम पुत्र नजीर और राधा विहार कॉलोनी निकट नामदेव स्कूल निवासी प्रेम कुमार पुत्र पलटू राम को पकड़ा गया। दोनों के पास से करीब डेढ़ किलो डोडा पोस्ट और चाकू भी बरामद हुए। दोनों नशे के सौदागर हैं और अवैध नशीला पदार्थ बाहर से लाकर सप्लाई करते हैं। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट में कार्रवाई की गई है। दोनों को जेल भेजा जा रहा है।