सरसावा। शांति धाम रोड तिराहे पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किए गए पांच वाहनों को बरामद किया है। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अंबाला रोड स्थित शांति धाम रोड पर पुलिस द्वारा सघन वाहन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर सहारनपुर की तरफ से 2 बाइक सवार वाहन चोर आशीष तथा गोविंद निवासी सरसावा को गिरफ्तार किया। दोनों की निशानदेही पर शान्तिधाम रोड स्थित काफी समय से बंद पड़े एक आश्रम के पीछे से चोरी कर छुपाई गई अन्य 3 बाइक बरामद की गई। पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि वाहन चोरी के बाद वह उसकी नम्बर प्लेट बदल देते थे। जिससे पुलिस की नजर न पड़े। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज के जेल भेजा जा रहा है।