• Home
  • >
  • गलत वाट्सअप न करे अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने होगंेः डीएम
  • Label

गलत वाट्सअप न करे अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने होगंेः डीएम

CityWeb News
Thursday, 07 November 2019 04:12 PM
Views 610

Share this on your social media network

सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने कलेक्टेªट सभागार में जनपद के वरिष्ठ व्यापारियों के साथ अयोध्या प्रकरण को लेकर आने वाले फैसले के सम्बन्ध में कानून एवं शांति व्यवस्था की समीक्षा की। इस मौके पर जिलाधिकारी ने जनपद के सभी वरिष्ठ व्यापारियों को सचेत करते हुए कहा कि कोई भी व्यापारी जमाखोरी नहीं करेगा। इसके अलावा अगर कोई फुटकर विक्रेता ज्यादा सामान खरीदता है तो उस पर कड़ी नजर रखी जाये। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार का अफवाह फैलाने पर प्रशासनिक अधिकारियों के नोटिस में लायें। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की अप्रिय सूचना मिलते ही फौरन पुलिस के कंट्रोल रूम 2711680 एवं 2725234 पर बतायें इसके अलावा जिलाधिकारी कंट्रोल रूम 2723971 पर सूचना दें। अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही होगी। उन्होंने कहा कि मा.उच्चतम न्यायालय द्वारा अयोध्या मामले को लेकर आने वाले फैसले के सम्बन्ध में जनपद में शंाति समिति की बैठके निरन्तर आयोजित की जा रही है। कोई भी व्यक्ति अनर्गल बातों पर भरोसा न करे। गलत वाट्सअप न करे अन्यथा बहुत गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। अफवाहों को खंडित करें। जिलाधिकारी ने सभी व्यापारियों को जमाखोरी न करने एवं मूल्य नियत्रंण बनाये रखने पर विशेष जोर दिया है। उन्होंने कहा कि जनपद में दाल, घी,तेल, रिफाइण्ड, आटा, चीनी, फल, सब्जी, गेंहू, चावल आदि की कतई जमाखोरी न की जाये। उन्होंने सभी व्यापारियों का आहवान किया कि शहर आपका है, बाजार भी आप लोगों का है। किसी भी कीमत पर लोगों से सामानों का ज्यादा मूल्य न लिया जाये। बाजार में शांति व्यवस्था बनाये रखें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर दुकानों का स्टाॅक आदि की जांच भी की जायेगी। उन्होंने कहा कि असामाजिक व शरारती तत्वों द्वारा जानबूझकर यह अफवाहें फैलायी जा रही है कफ्र्यू लगने की संभावना है, ऐसा कुछ नहीं है। जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनी हुई है, जिला प्रशासन प्रत्येक मामले में सतर्क दृष्टि अपनाये हुए है। उन्होंने व्यापारियों का आहवान किया कि वे जिला प्रशासन का भरपूर सहयोग करें। इस मौके पर वरिष्ठ व्यापारियों ने जिलाधिकारी को आश्वस्त किया कि बाजार में शांति व्यवस्था है, लोगों में कोई घबराहट नहीं है। किसी प्रकार की समस्या आने पर पल-पल की खबरें दी जायेगी। व्यापार वर्ग जिला प्रशासन का पूरा सहयोग करेगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने इस अवसर पर व्यापारियों एवं आम जनता को नसीहत देते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है। गलत अफवाह फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा। पुलिस प्रशासन पूरे जनपद के हालात पर बारीकी से नजर रखे हुए है। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन एस.बी.सिंह, अपर जिलाधिकारी विरा. विनोद कुमार, नगर मजिस्टेट पंकज वर्मा, सीओ सिटी, परियोजना निदेशक दुष्यंत कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी बी.एस.सोढी, जिला पूर्ति अधिकारी सतीश कुमार मिश्रा, जिला खादय विपण अधिकारी प्रिंस चैधरी, जिला पंचायत राज अधिकारी मनीष कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी पुष्पेन्द्र कुमार आदि के अलावा व्यापारियों में मोरगंज के शोभित कुमार, विनय राठी, निशाकांत अग्रवाल, अरूण कुमार, गुरनाम सिंह आदि मौजूद रहे।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web