एसएल कश्यप।
सहारनपुर। राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए जनपद के तीन खिलाड़ियों का चयन होने से साथी खिलाड़ियों ने हर्ष जताया है। जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव डॉ. अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सहारनपुर जिले के 03 खिलाड़ियो का चयन उत्तर प्रदेश की टीम में हुआ है। इसमें फरमान अली का 10 किलोमीटर पैदल चाल,लवीश शर्मा का 200 मीटर दौड़ व प्रिंस कुमार का 1500 मीटर दौड़ के लिए चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि 17 वी फेडरेशन कप जूनियर रास्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के तत्वावधान में 24 से 26 सितंबर तक तमिलनाडु राज्य के त्रिवन्नामलयी शहर में होगा। तीनो चयनित खिलाड़ियो की इस शानदार उपलब्धि पर शहर विधायक संजय गर्ग, संघ अध्य्ाक्ष श्रीमती सुषमा बजाज, प्रेम कुमार, यशपाल सिंह पुंडीर, काशी नरेश यादव, ईश्वरपाल सिंह, लाल धर्मेन्द्र प्रताप, मुस्तकीम अंसारी, राम शरण, अविनाश कुमार (बिट्टू), संदीप पुंडीर, श्रीमती रुबिका नेगी, अनिल भाटी, पोपिन कुमार ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।