सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी0 ने आज संयुक्त रूप से अयोध्या प्रकरण में आने वाले फैसले को लेकर जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से गोल कोठी चिलकाना रोड, अरबी मदरसा, मोर गंज, शहीद गंज, जामा मस्जिद, पुलिस चैकी सराय, लोहानी सराय, ढोली खाल, कुतुबशेर से होते हुए घण्टाघर तक पुलिस फोर्स के साथ पैदल मार्च किया। ताकि जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था पूरी तरह से बनी रहे। इस मौके पर जिलाधिकारी ने अपने संदेश में कहा कि असामाजिक तत्वों पर कडी नजर रखी जा रही है। कोई भी गलत हरकत करते हुए पाया जायेगा तो उसके खिलाफ शख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि ऐसे लोग जो सोशल मीडिया के माध्यम से गलत अफवाह फैला सकते है उन पर भी नजर रखी जा रही है। सभी इलाकों मे रात्रि गस्त एवं पैदल गस्त की जा रही है। खासतौर पर मिश्रित आबादी के इलाकों में भी कडी नजर रखी जा रही है। उन्होने बिल्कुल स्पष्ट शब्दों मे कहा है कि जिला प्रशासन के पास पर्याप्त फोर्स है। किसी प्रकार की अनहोनी करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही होगी। उन्होने कहा कि किसी ने भी अगर कोई गडबडी की तो वह उसके लिये खुद जिम्मेदार होगा। उन्होने यह भी कहा कि यह पैदल मार्च जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से की जा रही है। इसका मकसद किसी को डराना नही है। जनपद में मेल-मिलाप, भाई-चारा, सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे इस पैदल मार्च का यही मकसद है। उन्होने सभी से शांति व्यवस्था बनाये रखने की जोरदार अपील की है। इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय व व्यापारी वर्ग द्वारा जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर नगर मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा के अलावा भारी संख्या में थानाध्यक्ष, क्षेत्राधिकारी व पुलिस फोर्स मौजूद रही।