सिटीवेब न्यूज।
सहारनपुर। एसएसपी के निर्देशन में एसपी सिटी व एसपी देहात के पर्यवेक्षण में अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली सदर बाजार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन की ओर से अभियुक्त शमीम पुत्र अनवर निवासी खेड़ा थाना सदर बाजार को छह माह के लिए जिला बदर किया था। आदेश की तामील 15 फरवरी को अभियुक्त शमीम को करायी जा चुकी थी, परन्तु शमीम अपने घर पर ही रह रहा था। पुलिस ने शमीम को 22 फरवरी को सुबह साढे़ नौ बजे गिरफ्तार किया।