एसएल कश्यप।
सहारनपुर। वर्षाें से अनुपस्थित चल रहे 20 कर्मचारियों पर बर्खास्तगी की कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।
सोमवार को डीएम के निर्देश पर प्राथमिक विद्यालयों में तैनात होने के बावजूद वर्षाें से अनुपस्थित चल रहे 19 सहायक अध्यापक व एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की बर्खास्तगी के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। मंगलवार को विभागीय कर्मचारियों में अनुपस्थित के चलते बर्खास्त हुए कर्मचारियों का मुद्दा छाया रहा। इस बारे में बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अलग-अलग प्राथमिक विद्यालयों में तैनात 19 सहायक अध्यापक व एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पर कार्रवाई करते हुए उनकी सेवाएं समाप्त कर दी गई है। यह सभी कर्मचारी समय पर नहीं आ रहे थे। इनके पतों पर पत्र भेजकर बुलाया गया लेकिन कोई उपस्थित नहीं हुआ। डीएम से अनुमति लेकर नियमानुसार कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि विभाग में लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी कर्मचारियों से कहा कि वह अपनी आदत सुधार लें। ऐसा नहीं होने पर आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।