सहारनपुर। टैक्स बार एसोसिएशन की आयोजित विधिक गोष्ठी में जीएसटी की वार्षिक विवरणी भरने पर चर्चा की गई और अधिवक्ताओं ने इस संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध करायी।
आयकर भवन कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित विधिक गोष्ठी का शुभारंभ एसोसिएशन अध्यक्ष शिशिर वत्स, एके चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। महासचिव कुलविन्द्र सिंह राठौर ने जीएसटी आर-9, जीएसटी आर-9ए के बारे में विस्तार से चर्चा की। कर अधिवक्ता जसविन्दर सिंह अरोड़ा, राजेश वधवा, राजीव खुराना ने प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि जीएसटी आर-9 व्यापारी द्वारा व विक्रेता व्यापारी द्वारा भरे गए जीएसटी आर-1 के आंकड़ों के आधार पर स्वयं घोषित हो जाता है। इन आंकड़ों में 20 प्रतिशत कम या अधिक किया जा सकते है। इसके साथ ही कम्पाउंड के लिए भरी जाने वाली जीएसटी आर-9ए के बारे में भी बताया गया। वार्षिक विवरणी भरते समय खरीद व बिक्री के आंकड़े भरे जाते है। उन्होंने बताया कि वार्षिक विवरणी भरने की अंतिम तिथि 30 जून है। इस मौके पर जेएस अरोड़ा, विकास शर्मा, पीयूष कुमार, धर्मेन्द्र गहलोत, मौ.याहिया, हरीश कुमार, अब्दुल रहमान, अनुज वर्मा, अटल बिहारी शर्मा, हरिओम, भानु प्रताप सिंह, मनीष गांधी, मेनपाल सिंह चौहान, मनोज गोयल, मौ.सलमान, प्रवीण कुमार, रमणीक सिंह, विनोद कुमार शर्मा, प्रियांक शर्मा, खालिद खान, अश्वनी कुमार आदि मौजूद रहे।