मुम्बई। अखिल भारतीय कूर्मि महासभा की कौर कमेटी की बैठक शिवाजी मंदिर, नाट्यशाला, दादर, मुम्बई में सम्पन्न हुयी। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष एल.पी. पटेल व संयोजकता बिग्रेडियर सुधीर सांवत राजनैतिक प्रकोष्ठ संयोजक द्वारा की गयी। बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय महासचिव बी.एस. निरंजन, राष्ट्रीय युवाध्यक्ष डी.एम. कटियार, कोषाध्यक्ष बी.एल. वर्मा एवं गुजरात प्रांत से उद्योगपति प्रीती पटेल, मुम्बई से उत्तम प्रकाश सिंह, एन.के. सिंह तथा मराठा समाज की ओर से देशमुख, उमेश जाधव, हरीश वर्मा, राष्ट्रीय युवा शाखा के उपाध्यक्ष डाॅ. दीपक सिंह समेत अन्य उपस्थित रहे। बैठक में मुख्य रूप से आगामी राष्ट्रीय अधिवेशन के बारे में चर्चा की गयी और सम्यक विचार कर कोर कमेटी से यह निर्णय किया गया कि आगामी 14, 15 दिसम्बर 2019 को शिरडी, जिला नासिक, महाराष्ट्र में राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया जायेगा। इस अधिवेशन की वित्त व्यवस्था हेतु डाॅ. दीपक सिंह को संयोजक बनाया गया तथा एक आयोजन समिति का भी गठन किया गया, जिसमंे महाराष्ट्र के सभी संगठनों को स्थान दिया गया। वित्त व्यवस्था हेतु स्थानीय स्तर पर एक बैंक खाता खोलने का भी निर्णय लिया गया, जिसमें जो भी सहयोगराशि प्राप्त होगी, वह बैंक खाते में जमा की जायेगी और जमा धनराशि को अधिवेशन में प्रयोग में लाया जायेगा। अधिवेशन में मुुख्य अतिथि को आमंत्रित करने के लिए एक पैनल को भी गठित किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष एल.पी. पटेल को दायित्व दिया गया कि वह स्थानीय यूनिट से वार्ता करके मुुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का निर्धारण व आमंत्रित करने का कार्य पूर्ण करायेंगे। इस अवसर पर यह भी निर्णय लिया गया कि अधिवेशन की स्मारिका के रूप में एक पत्रिका का भी प्रकाशन विगत वर्षो की भांति किया जाएगा। बैठक के अंत में यह भी तय हुआ कि राष्ट्रीय अध्यक्ष, महासचिव व कोषाध्यक्ष शिरडी जाकर प्रस्तावित अतिथिगृह का निरीक्षण करेंगे और अधिवेशन स्थल का चयन करेेंगे। उक्त अधिवेशन में उत्तर प्रदेश से श्री डी.एम. कटियार द्वारा प्रतिभाग किया एवं समस्त प्रदेशों के प्रतिभागीयों ने उक्त अधिवेशन में प्रतिभाग किया गया था।