सहारनपुर। मंगलवार को एक विकलांग दम्पत्ति अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गया। भारतीय विकलांग समाज कल्याण सोसायटी के अध्यक्ष जहांगीर खान ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि उनका छोटा भाई पिछले 10 साल से लगातार एचआईवी पर कार्य कर रहा है। एड्स परामर्शदाता के पद पर उसकी नियुक्ति होनी है। आरोप लगाया कि सीएमएस द्वारा भाई को नियुक्ति देने में आनाकानी की जा रही है। साक्षात्कार कराने के नाम पर एक लाख रूपये की मांग की जा रही है। अधिकारियों के चक्कर लगाने के बाद भी उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा है। मजबूर होकर उन्हें अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू करनी पड़ी है। भूख हड़ताड़ में उनके साथ शहजाद, अमीन, राजपाल, सलीम कुरैशी, लोकेश कुमार, निशाद खान, आशु आदि मौजूद रहे।