सिटीवेब/जितेंद्र मेहरा।
सहारनपुर। पीडब्लूडी कार्यालय पर शुक्रवार को मांगो डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना देकर प्रदर्शन किया ओर मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन के अधिकारी को सौपा। संघ के अध्यक्ष सन्दीप कुमार गौड़ ने बताया कि हमारी 3 प्रमुख मांगे है। जिनमें हमारी साथी अवर अभियंता ई.हरीश कुमार को बस्ती के अधिशासी अभियंता ई. अनिल कुमार द्वारा प्रताड़ित किये जाने से डिप्रेशन में हुई मौत के आरोप में गिरफ्तार कर निलंबित करते हुए बस्ती से हटाया जाए और मध्य सत्र में अवर अभियंताओं के किये गये स्थानांतरण निरस्त किये जाए व भविष्य में मध्य सत्र में अनावश्यक किसी भी अवर अभियंता का स्थानांतरण न किया जाए।इस दौरान संघ के सचिव राजवीर सिंह सहित अन्य डिप्लोमा इंजीनियर्स मौजूद रहे।