एसएल कश्यप।
सहारनपुर। नानौता थाना पुलिस ने झांसा देकर लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर उनके खातों से नगदी उड़ाने वाले तीन शातिरों को गिरफ्तार कर गिरोह का पर्दाफाश किया है। गंगोह क्षेत्राधिकारी रामशरण सिंह ने प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान संजय चैक से तीन शातिरों को गिरफ्तार किया। जबकि उनका एक साथी भाग निकला। जिनके पास से नगदी और एटीएम कार्ड बरामद हुए। तीनों शातिर लोगों को झांसे में लेकर उनके एटीएम कार्ड बदलकर खातों से रकम उड़ा लेते हैं। इनके खिलाफ एटीएम कार्ड बदलकर खाते से नगदी चोरी करने का मामला भी थाने में दर्ज है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गये नीटू पुत्र नरेश, ग्राम बुड्ढाखेडा चरथावल, मुजफ्फरनगर, संदीप पुत्र जालम सिंह ग्राम मरवा, चरथावल व प्रेमपाल पुत्र गौतम ग्राम झबीरन, बड़गांव के रहने वाले हैं।