सहारनपुर। सोमवार को गुरूद्वारा रोड स्थित टेलीफोन केंद्र परिसर में अग्निशमन विभाग की ओर से प्रशिक्षण तथा मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अग्निशमन अधिकारी तेजवीर सिंह ने प्रशिक्षण तथा मॉकड्रिल के माध्यम से लोगों को हादसे से बचने के उपाय बताये। कहा कि सूझबूझ और समझदारी से आग से होने वाले हादसों को टाला जा सकता है। टेलिफोन एक्सचेंज में मौजूद कर्मचारियों को फायर एक्सटिंग्यूशर के द्वारा आग बुझाकर प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में संदीप जैन, शशि कुमारी, सतीश त्यागी, एनके वर्मा, वीके गुप्ता, सहित टेलिफोन केंद्र के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।