सहारनपुर। नेहरु युवा केन्द्र द्वारा वृक्षारोपण महाकुम्भ के अन्तर्गत एनवाईवी अनीस कुमार के नेतृत्व में ग्राम बीदपुर में में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम मे अनीस कुमार के द्वारा पौधारोपण के साथ -साथ ग्रामवासियो को उनके संरक्षण के लिए गुर बताए गए। स्वंय सेवक रितिक कुमार ने पौधे के संरक्षण के लिए ग्रामवासियों को जागरुक किया। ग्राम प्रधान रामरती ने कहा कि हमें ज्यादा से ज्यादा संख्या मे पौधेरोपण करना चाहिए, जिससे वातावरण शुद्व होगा। इस अवसर पर स्वंय सेवक राजन कुमार, जीतराम अर्भिराम, साहवीर सिंह, बाबूराम, आजाद सिंह, मौसम कुमार, रितिक कुमार आदि उपस्थित रहे।