अरविन्द उपाध्याय
नानौता। सहारनपुर के नानौता क्षेत्र में पूज्य गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह इंसा के अवतार दिवस पर भंडारा एवं जिला स्तरीय भव्य नाम चर्चा का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में जनसैलाब उमड़ा। गौरतलब है कि उमस भरी तप तप आती धूप गर्मी की परवाह किए बिना महिलाओं सहित हजारों डेरा प्रेमी हुये ननोता नाम चर्चा घर में आयोजित नाम चर्चा में शामिल बताते ननोता नाम चर्चा घर को बैलून एवं लडियो से सजाया गया। जिसकी सुन्दर देखते ही बन रही थी। नाम चर्चा के बाद हर बार की तरह इस बार भी कई ब्लॉकों से आए दर्जनों गरीब बेसहारों परिवारों को राशन वितरण किया तथा संगत सहित सभी आवातुको के लिए बड़ी मात्रा में लंगर एवं बूंदी का प्रसाद वितरित किया गया । कवियों ने शाह सतनाम जी महाराज रचित ग्रंथों से भजन लगा संगत का मन मोह लिया जिससे आसपास का वातावरण गुरु मय हो गया। नाम चर्चा में जनपद के अधिकांश ब्लॉक शामिल रहे 45 मैम्बर रामकुमार ने बताया कि दुनिया में वह संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा है । जिन्हें समाज में फैला अंधियारा दूर कर ज्ञान रूपी प्रकाश का दीपक जलाया। उन्होंने करोड़ों लोगों का नशा चुडा का उन्हें राम, अल्लाह, वाहेगुरु, गॉड, खुदा और अरब के सच्चे नाम से जोड़कर उन्हें आदर्श जीवन जीने का मार्ग बताया।