देवबंद। संपूर्ण समाधान दिवस में उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में लगभग 36 शिकायतें आयी लेकिन किसी भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका। इस दौरान कमिश्नर और डीआईजी ने तहसील स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह गुणवत्ता के आधार पर शीघ्र अपनी शिकायतों का निस्तारण करें। ब्लॉक कार्यालय में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में र्स्वाधिक शिकायतें बीडीओ कार्यालय से संबंधित रही। हालांकि बिजली, तहसील, पुलिस और नगरपालिका से संबंधित शिकायतें लेकर भी फरियादी पहुंचे लेकिन संर्पूण समाधान दिवस के औचक निरीक्षण को पहुंचे कमिश्नर संजय कुमार और डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल की मौजूदगी में भी उनका निस्तारण नहीं हो सका। कमिश्नर संजय कुमार ने एसडीएम और तहसीलदार समेत अन्य तहसील स्तरीय अधिकारियों को शिकायतों के समाधान को शीघ्र निस्तारण की हिदायत की। उन्होंने अन्य तहसील स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहाकि वह गुणवत्ता के आधार पर शिकायतों का निस्तारण कराएं। डीआईजी ने समाधान दिवस में आने वाली पुलिस से संबंधित शिकायतों के निस्तारण को निर्देशित किया। इस दौरान सीओ अजय शर्मा, तहसीलदार आशुतोष कुमार, कोतवाली प्रभारी आनंद देव मिश्र समेत अन्य तहसील स्तरीय स्टॉफ मौजूद रहा।