बीएम कश्यप।
सहारनपुर। सेवादल स्टेडियम में नाक-आउट कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सोमवार से शुरू हुई प्रतियोगिता के पहले दिन का उद्घाटन मुख्य अतिथि क्रिकेट कोच अब्दुल अहद व विशिष्ट अतिथि फुरकान कुरैशी ने खिलाड़ियों का परिचय तथा फीता काटकर किया। इस मौके पर अतिथियों ने कहा कि कबड्डी हमारे देश का लोकप्रिय खेल है। खेलों से मानसिक व शारीरिक संतुलन बना रहता है। प्रतियोगिता के संयोजक आकिब जावेद ने बताया कि प्रतियोगिता में 24 टीमें भाग ले रही हैं। प्रतिदिन शाम को चार बजे दो मैच खेले जाएंगे। पहले दिन ढोलीखाल और किला नवाब के मध्य मैच खेला गया, जिसमें ढोलीखाल ने एक तरफा 21-5 से मुकाबला जीत लिया। इस अवसर पर पार्षद नदीम, फरमान, सरताज, भूरा, हाजी कल्लू, राशिद बिलाल आदि मौजूद रहे।