सहारनपुर। सोमवार को बकरीद के मौके पर ईद-उल-जुहा की नमाज थाना कुतुबशेर क्षेत्रान्तर्गत प्रातःकाल ईदगाह पर अदा की जायेगी। जनता एंव नमाजियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधिकारियों ने रुट डायवर्जन के निर्देश दिए है। पार्किंग स्थल भी निर्धारित किया गया है और यह आदेश 12 अगस्त की प्रातः 4 बजे से अग्रिम आदेश तक लागू रहेंगे। एसएससी दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि संबंधित थाना प्रभारियों को भी इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। डायवर्जन के दौरान कोई भी भारी वाहन शहर की ओर नहीं आने दिया जायेगा।
यह रहेगी व्यवस्था-
1. दिल्ली की ओर से आने वाले भारी वाहन (ट्रक/ट्रेक्टर ट्राली) जिन्हे अम्बाला की ओर जाना है वे नानौता मे संजय चोक से नकुड, गंगोह के रास्ते सरसावा होकर जायेंगे।
2. दिल्ली की ओर से आने वाले भारी वाहन जिन्हे मु.नगर या देहरादुन की ओर जाना है वे नानौता मे संजय चैक से बडगांव के रास्ते देवबन्द हेकर जायेंगें।
3. अम्बाला की ओर से आने वाले भारी वाहन जिन्हे दिल्ली की ओर जाना है वे सरसावा से नकुड, गंगोह, नानोता मे संजय चौक से होकर जायेगे।
4. अम्बाला की ओर से आने वाले भारी वाहन जिन्हे देहरादून व मु0नगर की ओर जाना है वे सरसावा से नकुड फंदपुरी से मानकमउ से शुगर मिल से हसनपुर चोक से दीवानी तिराहे से एसबीडी चौक से होते हुये देहरादून जायेंगे।
5. विकासनगर, बेहट की ओर से आने वाले भारी वाहन जिन्हे दिल्ली की ओर जाना है वह कलसिया तिराहे से छुटमलपुर से गागलहेडी से देवबन्द से नानौता होकर जायेंगे।
6. देहरादून, हरिद्वार की ओर से आने वाले भारी वाहन जिन्हे अम्बाला रोड की ओर जाना है वे छुटमलपुर से गागलहेडी से देवबन्द से नानौता से गंगोह से नकुड से सरसावा होते हुये जायेगे।
7. देहरादून की ओर से आने वाले भारी वाहन जिन्हे शामली, दिल्ली जाना है वे गागलहेडी से नागल से देवबन्द से बडगांव से नानौता होकर जायेंगे।
8. देहरादून की ओर से आने वाले छोटे वाहन जिन्हे अम्बाला की ओर जाना है वह अम्बेडकर चोक से एसबीडी चौक से कलैक्ट्रेट तिराहे से हसनपुर चौक से शुगर मिल तिराहे से मानकमउ पुलिया से नकुड तिराहे से अम्बाला की ओर जायेंगे।
9. अम्बाला की ओर से हल्के वाहन जिन्हे देहरादून जाना है वे नकुड तिराहे से मानकमउ से शुगर मिल तिराहे से सर्किट हाउस से हसनपुर चौक से सिविल लाइन तिराहे से एसबीडी चोक से अम्बेडकर चौक से होकर देहरादून जायेंगें।
10. बेहट रेड, देहरादून रोड, टपरी रोड, बडगांव रोड, दिल्ली रोड, अम्बाला रेड एंव चिलाकाना रोड से नगर क्षेत्र की ओर किसी भी प्रकार का भारी वाहन को निर्धारित अवधि मे नही आने दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त गंगोह बस अडडा व नकुड तिराहे की ओर से कोई भी रोडवेज बस आदि अम्बाला रोड पुल की ओर नही जायेंगे।
पार्किंग व्यवस्था-
1. नकुड, सरसावा की ओर से आने वाले नमाजियों के वाहनों की पार्किग अम्बाला रोड पुल से सर्किट हाउस वाली रोड पर व एलाईट पैट्रोल पम्प के सामने खाली पडे स्थान पर हेगी।
2. घंटाघर से आने वाले नमाजियों के वाहनो की पार्किग गांधी पार्क मे कराई जायेगी।
3. चिलकाना की ओर से आने वाले नमाजिये के तीन पहिया व चार पहिया वाहनों की पार्किंग न्यू गोल्डन धर्मकांटा एंव खालिद एक्सपोर्टर तथा दो पहिया वाहनों की पार्किंग फरीदी धर्म कांटा मे कराई जायेगी।
4. दोपहिया वाहनों की पार्किंग कल्पना सिनेमा की बाउण्ड्री मे कराई जायेगी। जिसके पूर्णतया भर जाने के उपरान्त सभी प्रकार के दोपहिया व चार पहिया वाहनो को गांधी पार्क मे पार्क कराया जायेगा।