अशोक रोहिला।
नागल। सोमवार को आईआईएमटी उमाही में मंडल स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विजयी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह व मेडल देकर सम्मानित किया गया। कालेज सभागार में आयोजित प्रतियोगिता में 63 प्रतिभागियों नें प्रतिभाग किया, जिसमें 81 किलो भार वर्ग में अक्षय, विक्रांत मलिक व नीरज, 89 किलो भार वर्ग में प्रशांत धीमान, अंकित ठाकुर, 96 किलो भार वर्ग में विक्रांत चौधरी, गुरजीत सिंह व सुमित कुमार, 96 प्लस भार वर्ग में मिथुन, दीपक शर्मा व अश्विनी कुमार ने क्रमश प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला खिलाड़ियों में 49 किलो भार वर्ग में शिवानी देवी, शालू देवी व सलोनी, 49 प्लस भार वर्ग में काजल, रेणु देवी व रुपा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के समापन पर विजय प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह व मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कमल कृष्ण सिंह, अनुज सिंह, परमजीत सिंह, विकास चौधरी, मनोज राणा, अरविंद कुमार, डॉ प्रशांत, अंकुर त्यागी, नरेश कुमार आदि शामिल रहे।