सिटीवेब/सुरेंद्र अरोड़ा।
सहारनपुर। जिला प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद भी चाईनीज मांझे की बिक्री पर रोक नहीं लग पा रही है। हाल ही में जिला प्रशासन की ओर से चाईनीज मांझे की बिक्री पर रोक को लेकर टीमें गठित की गई थी और कई जगहों पर बिक्री करने वाले दुकानदारों के चालान भी काटे गये। इन सब के बावजूद अनेक मोहल्लों जैसे बेरीबाग, रणजीत नगर, नवीन नगर, ओजपुरा आदि अनेक जगहों पर चोरी छुपे चाईनीज मांझे की बिक्री की जा रही है। चाईनीज मांझा खुलेआम तो नहीं बेचा जा रहा है लेकिन डिमांड करने पर चाइनीज मांझा आसानी से मुहैया कराए जा रहे हैं। पाबंदी के बाद भी मौत का सामान बेच रहे दुकानदारों को कानून का कोई खौफ नहीं है। चाइनीज मांझे की चपेट में आने से गर्दन, नाक और चेहरा कटने की वारदात लगातार हो रही है। वहीं कुछ दिनों पहले रेल के इंजन के ऊपर भी चाईनीज मांझा फंसने से आग लग गई थी।