• Home
  • >
  • किसान संगठन का धरना-प्रदर्शन अधिकारियों के आश्वासन पर समाप्त
  • Label

किसान संगठन का धरना-प्रदर्शन अधिकारियों के आश्वासन पर समाप्त

CityWeb News
Tuesday, 26 November 2019 05:23 PM
Views 673

Share this on your social media network

-किसानों की चेतावनी यदि 29 नंवबर तक मांगे न मानी गई तो होगा जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन
सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता।किसान सहकारी चीनी मिल में पिछले तीन दिनो से चल रहा भारतीय किसान संगठन का धरना-प्रदर्शन के चैथे दिन अधिकारियों के साथ तीखी बहस और गहमा गहमी के बीच किसानों की मांगों को जल्द पूरा करने के आश्वासन करने के साथ समाप्त हो गया। लेकिन किसान संगठन द्वारा अधिकारियों को चेतावनी दी गई यदि आगामी 29 नवंबर तक मांगे उनकी मांगे पूरी न हुई तो जिले के गन्ना अधिकारियों के कार्यालय पर घेराव किया जाएगा।
मंगलवार को किसान संगठन द्वारा दोपहर एक बजे रेल यातायात ठप करने की चेतावनी को देखते हुए किसान सहकारी सहकारी चीनी मिल परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। इस दौरान किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरण सिंह ने पिछले तीन दिनों से चल रही अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आक्रोश जताया। उनका कहना था कि यदि किसानों की मांगें पूरी नहीं होती है तो पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार किसान रेल पथ ठप कर देंगें। किसान संगठन की चेतावनी को देखते हुए मौके पर उप गन्ना आयुक्त दिनेश्वर मिश्र, डीसीओ केएम त्रिपाठी, एसपी देहात विद्यासागर मिश्र, एसडीएम रामपुर मनिहारान एसबी सिंह, एसडीएम देवबंद राकेश कुमार व मिल जीएम डा. प्रशांत कुमार, मिल सीसीओ. सीपीसिंह आदि किसानों के बीच धरना स्थल पर पंहुचे। जहां उन्होनें किसानों को समझाने का भरपूर प्रयास किया। इस दौरान एक किसान के साथ मिल सीसीओ के साथ किसी बात को लेकर तीखी बहस भी हुई। किसानों के हंगामे व हालात को देख गन्ना अधिकारियों द्वारा किसान संगठन की लगभग सभी मांगे मानते हुए जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। गन्ना अधिकारियों द्वारा किसानों के हालात देखते हुए आधे से अधिक गन्ना क्षेत्र को तीन अलग-अलग चीनी मिलों देवबंद, शेरमऊ और गांगनौली, ऊन, थानाभवन मिल को गन्ना डायवर्ट करने की बात कहीं। इस दौरान बडगांव प्रथम क्षेत्र के किसानों ने अपना गन्ना किसी अन्य मिल को न देने की बात कहते हुए सिर्फ नानौता मिल को ही देने की बात कही। इन सभी बातों के बाद किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा. पूरण सिंह व जिलाध्यक्ष अजब सिंह सहित सभी किसानों ने कहा कि यदि आगामी 29 नवंबर तक उनकी मांगे पूरा नहीं की गई तो आगे धरना-प्रदर्शन गन्ना जिला मुख्यालय पर किया जाएगा। इस दौरान श्यामबीर सिंह, अशोक राणा, मुल्कीराम, चन्द्रवीर सिंह, पूर्व उपसभापति कंवर सिंह, मौलवी जिक्रिया, ब्रहमदत्त त्यागी, बलराज सिंह, संजय प्रधान, तरसेम सिंह, सहित काफी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
मिल अधिकारियों ने मानी संगठन की निम्न बातें - मिल अधिकारियों ने बताया कि जब तक मिल पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाता तब तक रोजाना चीनी मिल क्षेत्र का सैंटर व गेट पर 35 हजार कुंतल लेगा। इसके अलावा किसानों के लिए पेयजल, शौचालय, यार्ड में बैठने की व्यवस्था, ब्वाॅयलर ट्यूब फटने के दोषियों के खिलाफ कारवाईमिल कैमिस्ट अमलेश कुमार के खिलाफ जांच बकाया गन्ना भुगतान जल्द कराएं जाने की बात कही।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web