तारीक सिद्दकी।
रामपुर मनिहारान। तहसील अध्यक्ष कानसिंह राणा के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन (अराजनेतिक) के कार्यकर्ताओं ने रामपुर तहसील पहुँचकर प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी के पी सिंह को सौंपकर वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के बिजली बिल में वृद्धि किये जाने रोष जताया। तहसील अध्यक्ष कानसिंह राणा न कहा इस व्रद्धि ने किसानों की कमर तोड़ने का काम किया है।इस बढ़ी हुई दरों को कम करने व किसानों के गन्ना भुगतान जल्द से जल्द कराए जाने की मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ से मांग की है।इस मौके पर नईम खान ब्लॉक अध्यक्ष, ठाकुर श्यामवीर सिंह प्रधान, राव मुकर्रम, चैधरी सतपाल, धर्मसिंह फौजी, विकास राणा, प्रल्हाद सिंह, रणदीप सिंह, जाहिद, राजवीर सिंह, पवन सिंह, संदीप राणा, मो0 साजिद आदि मौजूद रहे।