जितेंद्र मेहरा।
सहारनपुर। जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संजय वालिया के नेतृत्व में वाहन चालकों ने प्रदर्शन कर कलक्ट्रेट परिसर में धरना दिया। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के जिला महामंत्री संजय वालिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि आये दिन दुपाहिया, आटो , टैम्पो, बसो आदि की परमिट, लाइसेन्स, फिटनेस, हेलमेट की जांच के नाम पर ठगी हो रही है। वाहन चालको से हजारों रुपये का जुर्माना वसूलने का कार्य किया जा रहा है जो कि सरासर गलत है। उन्होंने बताया कि ग्राामीण क्षेत्रो से बहुत से बच्चे जो दूरदराज से आते है उनका स्कूल पहुॅचने को एक मात्र साधन टैम्पो व आटो है। ऐसे मे उन बच्चो की शिक्षा पर क्या प्रभाव पडेगा यह सभी भलीभाति जानते है। प्रदर्शनाकारियों ने अपनी समस्याओं से सम्बंधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपा। ज्ञापन देने वालो में इसरार, प्रवीण, इनाम, जुबेर, सोनू, अलीम, राशिद, नौशाद, इरशाद, अजय, आदि शामिल रहे।